नियामत उल्ला खान को फिरोजाबाद महोत्सव के मंच से दिया गया सम्मान पत्र
फिरोजाबाद. आज दिनांक 5 फ़रवरी को फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर फिरोजाबाद जिला बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हम सबके प्रेरणा स्रोत और सच्चे समाज सेवक मोहतरम मरहूम जनाब नियामत उल्ला खान साहब को
फिरोजाबाद महोत्सव के मंच से सम्मान पत्र दिया गया.
इसके लिए मैं फिरोजाबाद के जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी , एडीएम आली जनाब अभिषेक सिंह जी, एसडीएम आली जनाब मनोज सिंह जी, आली जनाब रविंद्र तिवारी जी, आली जनाब कौशल किशोर उपाध्याय जी, आली जनाब उमाकांत पचौरी जी और सभी जिम्मेदार लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं.
फिरोजाबाद महोत्सव के शानदार कामयाब कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी. पुलिस कप्तान आली जनाब आशीष तिवारी जी. और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत दिली मुबारकबाद, साथ में मौजूद रहे सर्व धर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारिक खान, समाजसेवी असलम भोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम शेख. प्रमुख सचिव मोअज्जम परवेज़, महासचिव सैफ चौधरी, कोषाध्यक्ष फैजान उल्ला.