थाना टुंडला के उपनिरीक्षक राजेश चौधरी द्वारा किया गया सहारनीय कार्य
टुंडला चौराहे पर पुलिस चौकी के पास कुछ महिला एव पुरुष बैठे हुए थे , जिसमे 2 महिलाए रो रही थी , टुंडला चौराहे पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक राजेश चौधरी एव हेड कांस्टेबल मृत्युंजय ने उनसे पूछा तो महिलाओ प्रियंका,रीना निवासी गाढ़ी कल्याण ओखरा के पास ने बताया की वे लोग कुबेरपुर से टुंडला एक ऑटो में बैठ कर टुंडला आ रहे थे, टुंडला चौराहे पर हीरालाल की कुल्फी खाने रुक गये और अपने तीन बैग ऑटो में ही भूल गए है.
जिसमे उनकी सफेद धातु की पायल, पीली धातु का मंगलसूत्र, कपड़े, एक हजार रुपए और मोबाइल रह गए है,और वह ऑटो फिरोजाबाद निकल गया है, उपनिरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर उनके मोबाइल को हेड कांस्टेबल राजकुमार एव कांस्टेबल भूपेंद्र को सर्विलांस के जरिए ट्रैक करने की कहा और उक्त मोबाइल पर कॉल किए महिला के मोबाइल पर कॉल ना उठते देख थाना पुलिस सीएनजी पंप पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगालने लगी.
जिसमे ऑटो का नंबर यूपी 83 एटी 6392 निकाल कर उक्त ऑटो स्वामी को कॉल किया, ऑटो स्वामी ने अपने ऑटो ड्राइवर को कॉल किया, ऑटो ड्राइवर ने ऑटो की सीट के पीछे देखा तो वह भी घबरा गया और देर ना करते हुए खाली ऑटो फिरोजाबाद से सीधे टुंडला चौराहे पर उपनिरीक्षक राजेश चौधरी से मिलकर टुंडला थाने में उक्त बैगो को उक्त लोगो के सुपुर्द कर दिया.
महिलाओ ने जब बैग खोला तो अपना सभी सामान देखकर उनके चेहरे पर खुशी नजर आई उन्होंने पुलिस के सहारनीय कार्य को देखते हुए पुलिस की प्रशंसा की और ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी देखते हुए उसको इनाम देकर पुरुस्कृत किया.