Agra
टूंडला में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह ने ली शपथ
फिरोजाबाद टूंडला में नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह ठेकेदार के साथ ही 25 सभासदों ने संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ ली। फिरोजाबाद रोड स्थित संगम मैरिज होम में शपथ ग्रहण का मंच सजाया गया था। पालिकाध्यक्ष ने नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी भंवर सिंह ठेकेदार और 25 सभासद चुनाव जीतकर बोर्ड में पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल उपस्थित रहे। दोपहर दो बजे एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने पालिका अध्यक्ष और सभी सभासदों को शपथ दिलाई।