Agra

टूंडला ब्लाक में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के दिए गए प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद में गरीबों को छत देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही लाभार्थियों को आवास देने की व्यवस्था थी लेकिन अब मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों को आवास देने की योजना शुरू की गई है। टूंडला ब्लाक में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के प्रमाण पत्र दिए गए।

खंड विकास कार्यालय टूंडला परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश बघेल ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा। योजना का लाभ पात्र लाभर्थियों को बिचौलियों के बिना मिलेगा। इसलिए बिचौलियों से दूरी बनाकर रखें।

आवास निर्माण का काम पूरा करें

बीडीओ नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि पहली किश्त लाभार्थियों के खाते में पहुंच चुकी है। उन सभी को निर्माण कार्य अभी से प्रारंभ करा देना चाहिए। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दूसरी किश्त और निर्माण पूरा होने पर तीसरी किश्त जारी हो जाएगी। 90 दिनों के अंदर आवास निर्माण का कार्य पूरा करें। इस मौके पर एडीओ पंचायत इंद्रलता तोमर, एडीओ समाज कल्याण चंद्रभान सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।\

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!