Agra

टूंडला प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर हुआ मंथन

  • टूंडला प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर हुआ मंथन

टूंडला। सोमवार को टूंडला प्रेस क्लब की एक बैठक पंडित राम सहाय कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए नए सदस्यों को जोड़ा गया। प्रेस क्लब संरक्षक राजू उपाध्याय ने टूंडला प्रेस क्लब के उद्देश्यों को बताया। साथ ही एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार एकजुट होकर काम करेंगे तो किसी भी संकट की घड़ी में वह आसानी से जीत हासिल कर सकेंगे। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जिसे पत्रकार कहा जाता है, वह क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करता है। इसके साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।ऐसे में क्षेत्रीय जनता को भी चाहिए कि वह पत्रकारों का सम्मान करें और उनके सुख दुख में उनकी मदद करें।

सचिव बृजपाल परमार ने कहा एकजुटता के दम पर ही आप किसी भी विषम परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। इसलिए टूंडला प्रेस क्लब एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए काम करेगी। बैठक में उपाध्यक्ष सोमेंद्र पौनिया, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव मोहम्मद शनी शेख, महासचिव संजय शर्मा और अंकित श्रोत्रिय, महामंत्री विवेक शर्मा, संगठन मंत्री गुलाब सिंह, मीडिया प्रभारी जावेद अली, सह मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, मनीष चौधरी, आशीष पचौरी, राष्ट्रदीप जैन, रामपाल सिकरवार सदस्य उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!