टूंडला के ग्रामीण क्षेत्र मैं यमुना में जलस्तर बढ़ने से वहां के लोग परेशान
-
टूंडला के ग्रामीण क्षेत्र मैं यमुना में जलस्तर बढ़ने से वहां के लोग परेशान
टूण्डला यमुना में बढ़े जल स्तर ने अब गांवों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पशु चराने के दौरान यमुना में फंसे ग्रामीणों को प्रशासन ने चार घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्रामीण रूधऊ मुस्तकिल के रहने वाले थे।
एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि तीन लोग एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव छोटी सिरौलिया में टीले पर फंसे हुए हैं। उनके चारों ओर यमुना का तेज बहाव है। प्रशासन ने नाविकों की मदद से दस बजे रेस्क्यू शुरू किया। नाविकों को साथ लेकर एसडीएम, तहसीलदार हेमंत कुमार के नेतृत्व में चार घंटे तक चले अभियान के बाद तीनों को दोपहर दो बजे सुरक्षित ,निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने अपने नाम प्रेम सिंह पुत्र कुंजीलाल, श्रीकिशन पुत्र रामजीलाल और सौदान सिंह पुत्र किशन सिंह निवासीगण रूधऊ मुस्तकिल बताया।