जिला उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन
आज जिला उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम अल्पसंख्यक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोनीत होने पर किया गया. आज मोहल्ला कटरा में उद्योग व्यापार मंडल का एक भव्य कार्यक्रम किया गया. जिसमें अल्पसंख्यक उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पद पर हाजी हारून अजीज को मनोनीत किया गया साथ में उपाध्यक्ष तारिक आहद प्रमुख महासचिव सैफुल्लाह खान. कोषाध्यक्ष मोहम्मद रेहान. सचिव मोहम्मद साहबान हुसैन. सह सचिव नूर उल हसन. मनोनयन पत्र दीया.
कार्यक्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सीओ सिटी कमलेश सिंह जी. इंस्पेक्टर दक्षिण राजेश पांडेजी जी. एसआई अलविना पठान मौजूद रहे. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी जी ने हाजी हारून अजीज को अल्पसंख्यक उद्योग व्यापार मंडल का मनोनीत पत्र दिया.सभी अतिथियों का माला साफा पगड़ी व शील्ड देकर सम्मान किया.
जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी. जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमत उल्ला खान. जिला महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल का परिवार आगे बढ़ रहा है जिला उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हर दुख सुख मैं दिन-रात हमेशा साथ है और कहा कि हाजी हारून अजीज आप अल्पसंख्यक समाज में व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते हुए व्यापारियों को अपने साथ जोड़िए ताकि उनकी समस्याओं की लड़ाई उद्योग व्यापार मंडल लड़ेगा.
सीओ सिटी कमलेश सिंह जी इंस्पेक्टर दक्षिण राजेश पांडे जी ने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ा रहता है. किसी भी व्यापारी को अगर कोई भी समस्या आती है तो तुरंत हमसे थाना प्रभारी 112 पर संपर्क करें व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत निदान किया जाएगा.
जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता. महिला सभा की महानगर अध्यक्ष अनुपम शर्मा जी आईटी सेल के अध्यक्ष भरत तिवारी. इनाम सिंह प्रजापति ने कहा कि आज का यह भव्य कार्यक्रम यह संदेश देता है कि व्यापारियों का कारवां बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक हाजी हारून अजीज अध्यक्ष अल्पसंख्यक उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम की बधाई.
कार्यक्रम की सदारत वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल खालिक साहब ने की. संचालन असलम भोला ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष लोक जनशक्ति किसान यूनियन जकी उल्ला खान अध्यक्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी कॉस्मेटिक्स. पीपी जैन. हाशिम मंसूरी इकरार अहमद मोजजंम परवेज फैजी खान.मोहसिन नाना शेखू भाई. मोहसिन अंसारी. इशरत उल्लाखान.आदि लोग मौजूद रहे.