छात्राओं को यूपी पंख पोर्टल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव कैरियर प्रोग्राम दिखाया
टूंडला. राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के ज्ञान पुंज हॉल में विज्ञान की छात्राओं को यूपी पंख पोर्टल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव कैरियर प्रोग्राम दिखाया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्या जी श्रीमती मुदिता पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कैरियर प्रोग्राम के संदर्भ में चर्चा की । उनके निर्देशन में संबंधित विषयक प्रवक्ताओं श्रीमती भारती शर्मा श्रीमती माधुरी गुप्ता कुमारी कविता गौतम श्रीमती अर्चना यादव व अन्य अध्यापिकाओं ने वेबसाइट छात्राओं को नोट कराई व लॉगइन तथा पासवर्ड प्रयोग करना बताया ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस पोर्टल का प्रयोग कर बेहतर कैरियर का चुनाव कर सकें.
मकान पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत
टूंडला। शुक्रवार शाम एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया।
गांव कायथा निवासी प्रदीप कुमार का टूंडला में तहसील के पीछे मकान बन रहा है। जहां गांव कोटकी निवासी 45 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र दीनानाथ मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार शाम पिलर डालने के लिए जैसे ही मजदूर ने सरिया उठाया, ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से मजदूर को करंट लग गया। करंट लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में मजदूर को एफएच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।