गुरु नानक रसोई ने पूरा किया एक वर्ष ,बेदी ने सभी सहयोगी समाज सेवियों का जताया आभार
-
गुरु नानक रसोई , ने पूरा किया एक वर्ष ,बेदी ने सभी सहयोगी समाज सेवियों का जताया आभार
नगर टूंडला में पिछले वर्ष नवंबर में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में नगर में 5/ रुपए प्लेट में कढ़ी चावल दाल चावल आदि की सेवा जनहित में समाजसेवियों के सहयोग द्वारा शुभारंभ किया गया था जिसका उद्धघाटन नगर के विधायक मा प्रेमपाल सिंह धनगर और नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने किया था श्री बेदी ने बताया , गुरु नानक रसोई के लिए नगर के व्यापारी गण ,और नौकरी पेशा वाले समाजसेवियों का भी अमूल्य योगदान रहा सभी के खुश हाल जीवन की हम कामनाएं करते है
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रिय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक, , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , मनीष यादव पी एन बी बैंक , डॉ अनूसील वार्ष्णेय ,सरदार इंदर पाल सिंह , पदम सिंह बाबा , पप्पू भाई , के के शर्मा रिटायर रेल कर्मी, नीलेश , भजन सिंह , डॉ सुरेश चंद प्रेमी, डॉ महेश बघेल , डॉ कमल सिंह , बबलू आदि