Agra
गुम हुई बच्ची को पाकर लौटी परिवार की मुस्कान
-
गुम हुई बच्ची को पाकर लौटी परिवार की मुस्कान
फिरोजाबाद टूण्डला समारोह में नगला जाट से शामिल होने टुंडला सविता नगर फिरोजाबाद रोड पर आए एक परिवार की बच्ची सौम्या उम्र पांच वर्ष शादी समारोह से गुम हो गई थी जिसकी सूचना चौराहा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश चौधरी को बच्ची के पिता धीरज और मां पूजा निवासी नगला जाट ने आकर दी, सब इंस्पेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने हेड कांस्टेबल मृत्युंजय, हेड कांस्टेबल निशांत चौहान के साथ बच्ची की खोज में जुट गए लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्ची को सकुशल ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज के बाहर रोती हुई मिली जिससे पूछने पर उसने बताया की वह खो गई है, बच्ची को सकुशल पाकर उसके माता पिता के चहरे खुशी से खिल गए और उन्होंने पुलिस कार्यवाही की प्रसंशा की.