कृषक इंटर कालेज में एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट वार्षिक समारोह मनाया
-
कृषक इंटर कालेज में एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट वार्षिक समारोह मनाया
टूंडला। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद के प्रांगण में एनसीसी की राष्ट्रीय कैडेट कोर्स का वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संतोष उपाध्याय एवं विद्यालय प्रबंधक बृजेश उपाध्याय ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी अमित उपाध्याय ने सभी एनसीसी कैडेट के बारे में पूरे वर्ष पर किए गए कार्यों के बारे में बताया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बच्चों को प्रोत्साहन हेतु एनसीसी बच्चों को अनुशासन एवं एकता का पाठ पढ़ाया। इस मौके प्रधानाचार्य रंगेश् कुमार उपाध्याय ने बाहर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सूबेदार जनक चंद्र, सूबेदार रक्षपाल सिंह, उमेश पाराशर, सूबेदार पाल सिंह, उमेश पाराशर सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।