Agra

कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई

फिरोजाबाद टूण्डला आज दिनांक 13 फरवरी 2023 जिला कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय का शोभाराम वरिष्ठ समाजसेवी बंगाली बाबू पुष्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिला चेयरमैन डॉ बीएस गौतम ने कहा कि भ्रष्टाचार और मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सूचना अधिकार ब्रह्मास्त्र है.

जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी एवं जन कल्याणकारी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में अजय द्वारा 10 मई 2021 सूचनाएं मांगने हेतु आवेदन किया गया था.

निर्धारित अवधि में सूचना मिलने पर राज्य सूचना आयोग में अपील दायर की गई तथा जिला अध्यक्ष सूचना अधिकार डॉ बीएस गौतम ने वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा फिरोजाबाद से मृतक आश्रित तो को मिलने वाली पेंशन सुविधा एवं अन्य आर्थिक विभागीय सहायता ओं के संबंध में आई शिकायतों के निस्तारण संबंधी दिनांक 26 नवंबर 2021 को सूचना मांगी गई थी.

जिन्हें निर्धारित अवधि में उपलब्ध न कराए जाने पर अपील राज्य सूचना आयोग में दायर की गई जिसे आयोग द्वारा गंभीरता लेते हुए दोनों जन सूचना अधिकारियों को दिनांक 17 फरवरी 2022 को मैं सूचनाओं की दो प्रतियों सहित अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं बैठक में अनिल उपाध्याय भूरी सिंह विशंभर सिंह मनोज कुमार प्यारेलाल मुन्नीलाल सोनी लाल अजय यादव अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!