Agra

करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डीएम एसपी से मिलकर मांग पत्र सौंपा

आगामी शबे बरात व होली का त्यौहार 7 तारीख की रात एक साथ पड़ने पर व्यवस्थाओं को लेकर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद से मिलकर मांग पत्र सौंपा.
……………………………..
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने शबे बरात व होली पर होने वाली व्यवस्थाओं के लिए फिरोजाबाद के जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आली जनाब आशीष तिवारी जी. को बताया कि दोनों त्यौहार 7 मार्च की रात को एक साथ पढ़ रहे हैं.

शबे बरात के अवसर पर मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान वह बच्चे अपने घर के पास वाली मस्जिदों में व महिलाएं अपने घरों में रात 8:00 बजे ईशा की नमाज के बाद सुबह 5:30 से 6:00 तक नमाज पढ़कर इबादत करते हैं और रोजा रखकर सुबह फजर की नमाज के बाद शहर व देहात के कब्रिस्तानओ मैं जाकर अपने बुजुर्गों की मग फिरत के लिए दुआ पढ़ने जाते हैं.क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग पूरी रात इबादत करते हैं जब थक जाते हैं तो थोड़ी देर के लिए आराम करते हैं.और उसी रात को ही होलिका भी जलाई जाएगी.

होलीका भी हर चौराहे पर सजा कर रखी जाएगी तथा समय अनुसार हिंदू भाइयों के द्वारा होलिका जलाई जाएगी. हिकमत उल्ला खान ने मांग करते हुए कहा कि
1 मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था की जाए.
2. मस्जिदों के आसपास पढ़ने वाली जर्जर सड़कों को तुरंत सही कराए जाए.
3. मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई चुना पट्टी की जाए.
4. बिजली कटौती से मुक्त किया जाए.
5. मस्जिदों के रास्ते वह मस्जिदों के पास फुकी हुई स्ट्रीट लाइटों को तुरंत सही करवाए जाए या बदलवाया जाए.
6. होली भी जगह-जगह जलेगी चिन्हित करके इसलिए जर्जर व लटके हुए तारों को तुरंत सही कराया जाए.
7. मिश्रित आबादी वाले मस्जिद व कब्रस्तानओं के पास विशेष फोर्स लगाई जाए.
8. नगर निगम की तरफ से पानी के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जाए
जिससे नमाजी और होली खेलने वाले किसी भाई को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
9. मस्जिदों के आसपास होने वाले जलभराव को तुरंत संज्ञान में लेकर खराब पानी निकलवाया जाए.
10. कस्बे व देहातों की मस्जिदों के आसपास.विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था की जाए. व पुलिस फोर्स लगाकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए.
11. खासकर नई आबादी मुस्लिम बस्तियों में में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं उन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की व्यवस्था की जाए.
12. शहर व देहात के सभी कब्रिस्तान साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था की जाए.
13. शबे बरात व होली से पहले सरकारी राशन का वितरण किया जाए.
जिलाधिकारी रवि रंजन जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी जी. ने कहा कि शबे बरात वह होली के त्योहारों पर अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाएगी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी हमने अपनी पूरी तैयारी कर ली है दोनों त्योहारों को लेकर
चिन्हित करके अधिकारियों की ड्यूटी अभी तय कर दी है.

थाने स्तर पर कोई भी परेशानी होने पर 112 चौकी थाने से तुरंत संपर्क करें. बिजली पानी सड़क सुरक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों से मिलकर भी विस्तार से बताया नगर आयुक्त घनश्याम मीणा जी. एडीएम अभिषेक सिंह जी. एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा जी. नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर जी. सीओ सिटी कमलेश सिंह जी. विद्युत अभियंता प्रथम अनुज सेठ जी. विद्युत अभियंता द्वितीय राघवेंद्र वर्मा जी. इंस्पेक्टर एलआईयू प्रेमपाल सिंह जी. से मुलाकात की करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि शबे बरात की रात बड़ी बरकत वाली है इस रात में अपने व अपने खानदान और सभी के लिए दुआ करें
देश प्रदेश व अपने शहर की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ करें.

नौजवान और बच्चे मस्जिदों के अंदर नमाज अदा करें बेवजह सड़कों पर ना घूमे. रंग वाले इलाके से परहेज करें. अगर धोखे से रंग पढ़ भी जाए तो बात विवाद ना करें मुस्कुरा कर अपने घर को जाएं अपने कपड़े बदलकर मस्जिद के अंदर नमाजो को अदा करें. सुबह फजर की नमाज के बाद कब्रिस्तान में जाकर दुआ फातिहा तो पढ़कर प्यार मोहब्बत के साथ अपने घरों को वापस आए.

हिकमत उल्ला खान ने कहा कि 7 व 8 की रात से सुबह तक मैं और मेरी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ पूरे शहर में सक्रिय रहकर त्योहारों को शांतिपूर्वक कराने का कार्य करेंगे साथ में मौजूद रहे मोहर्रम कमेटी दक्षिण अध्यक्ष इकबाल वारसी. सर्वधर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारीक खान. महासचिव सैफ चौधरी. कोषाध्यक्ष फैजान उल्ला खान. फैजान कुरैशी मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!