कंपनी बाग ग्राउंड में पिछले 3 दिनों से चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
टूंडला रेलवे कंपनी बाग ग्राउंड में पिछले 3 दिनों से चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 उत्तर मध्य रेलवे का आज गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल 11 और डीजल एकेडमी के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 169 रन बनाए आरपीएफ द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजल विभाग की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर कुल 134 रन ही बना सकी इस तरह रेलवे सुरक्षा बल ने 35 रनों से मैच को जीत लिया रेलवे सुरक्षा बल के कप्तान रहे स्पेक्टर अमित चौधरी ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे हम 169 रन बना सके उन्होंने कहा कि अगले मैच में टीम का प्रयास रहेगा कि हम 20 ओवरों में सामने वाली टीम को करीब 200 रन का लक्ष्य दे सकें वह पराजित हुई डीजल अकैडमी टीम ने रेलवे सुरक्षा बल 11 को जीत की बधाई दी क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉमेंट्री डीके दीक्षित नेकी वही मैच को देखने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरा दिखाई दिया।