एहले इंसानियत एकता कमेटी की मासिक बैठक आयोजित
टूंडला नगर के सत्कार होटल में एहले इंसानियत एकता कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष समी उज्जमा कुरैशी तथा संयोजक शहजाद खान सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे आज की मीटिंग में सर्व समाज के हितों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से 4 बिंदुओं पर चर्चा की गई समाज में गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक रूप से मदद करना गरीब व लाचार बीमार मरीजों के लिए इलाज में आर्थिक मदद करना. सभी धर्मों के संपूर्ण सहयोग करना तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना और समाज में भाईचारा व्याप्त करना मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष सभी उजमा कुरैशी ने तथा संचालक सचिव मोहम्मद जमील ने किया कमेटी द्वारा टूंडला ने गत माह निकाले गए जुलूसए मोहम्मदी के सफल आयोजन पर सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन का धन्यवाद किया इस मौके पर बबलू भाई राजा जी अंसार अहमद माजिद अली फरीद भाई पूर्व प्रधान हुसैन भाई आदि लोग मौजूद रहे