Agra

एहले इंसानियत एकता कमेटी की मासिक बैठक आयोजित

टूंडला नगर के सत्कार होटल में एहले इंसानियत एकता कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष समी उज्जमा कुरैशी तथा संयोजक शहजाद खान सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे आज की मीटिंग में सर्व समाज के हितों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से 4 बिंदुओं पर चर्चा की गई समाज में गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक रूप से मदद करना गरीब व लाचार बीमार मरीजों के लिए इलाज में आर्थिक मदद करना. सभी धर्मों के संपूर्ण सहयोग करना तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना और समाज में भाईचारा व्याप्त करना मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष सभी उजमा कुरैशी ने तथा संचालक सचिव मोहम्मद जमील ने किया कमेटी द्वारा टूंडला ने गत माह निकाले गए जुलूसए मोहम्मदी के सफल आयोजन पर सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन का धन्यवाद किया इस मौके पर बबलू भाई राजा जी अंसार अहमद माजिद अली फरीद भाई पूर्व प्रधान हुसैन भाई आदि लोग मौजूद रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!