Agra

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में छह न्यायालय बनेंगे, पुलिस लाइंस में कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर की कोर्ट बनेगी

आगरा : पुलिस कमिश्नरेट में छह न्यायालय बनेंगे ।फिलहाल पुलिस लाइंस में कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर की कोर्ट बनेगी। एक कोर्ट एडीसीपी की होगी ।इसके बाद तीन कोर्ट एसीपी के बने हैं। स्थान तय होने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा ।

आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अधिकारियों के कार्यालय, न्यायालय और आवास को लेकर विचार चल रहा है ।कानपुर और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पहले से लागू है । इन जिलों की व्यवस्थाओं के आधार पर यहां भी तैयारी की जा रही है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट की तीन जोन शहरी, पूर्वी और पश्चिमी में बांटा गया है। इसके अलावा कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर की कोर्ट बऩ़नी है ।

पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आयुक्त का कार्यालय अभी पुलिस लाइंस में ही रहेगा ।पुलिस लाइंस में स्थित सभागार में ही न्यायालय बनाने की योजना है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी इसी न्यायालय में सुनवाई करेंगे । भविष्य में कार्यालय बनाने को लेकर जमीन चिन्हित की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सर्किट हाउस के पास मोटर वर्कशॉप थी ।अब यह बंद हो चुकी है ।

यहां जगह भी पर्याप्त है ।इसे कार्यालय बनाया जा सकता है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ।बजट मिलने पर कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। तीन डीसीपी ( एस पी) बनेंगे। यह शहरी ,पूर्वी और पश्चिमी जोन के होंगे। इनमें पहले से एक-एक एसपी तैनात हैं ।इनका भी न्यायालय बनेगा।

एडिशनल डीसीपी का एक न्यायालय बनेगा। इसमें 145 ,146 और 133 के मामलों की सुनवाई होगी। प्रत्येक जोन में एक-एक न्यायालय एसीपी का बनाया जाएगा ।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एसीपी के न्यायालय में लिंक अधिकारी सुनवाई करेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!