Agra

UP : नौ साल से एक प्रधानाचार्य घर बैठे ले रहे वेतन, डीएम से शिकायत के बाद कार्रवाई के आदेश

अलीगढ़। Atrauli Tehsil क्षेत्र के कल्यानपुर रानी का सरकारी स्कूल पिछले नौ साल से बिना प्रधानाध्यापक के चल रहा है। इस गांव में जिस अध्यापक की तैनाती है, उसका दूसरी जगह अटैचमेंट है। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से इसकी विभाग के शिकायत कर रहे थे। अब शनिवार को कुछ लोगों शिकायत डीएम से की। जिस पर डीएम ने तत्काल प्रधानाध्यापक को मूल तैनाती पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को तहसील दिवस में डीएम के सामने शिकायत आई कि अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव Kalyanpur Rani’s Government School नौ साल से बिना प्रधानाध्यापक के ही संचालित हो रहा है, जबकि संबंधित स्कूल का प्रधानाध्यापक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के बावजूद भी सरकार से वेतन ले रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वेदपाल सिंह ने बताया है कि वह जुलाई 2007 से इस विद्यालय में पढ़ा रहे है। अप्रैल 2014 में सीनियरिटी के आधार पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया था। 2014 से प्रिंसिपल प्रदीप कुमार अनुपस्‍थित चल रहे हैं।

13 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्‍थित

विद्यालय के प्रिंसिपल होने के बाद प्रदीप कुमार 13 अप्रैल 2014 से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे है। जिसके संबंध में बीएसए कार्यालय में लगातार पत्राचार भी किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रिंसिपल की संबद्धता को तत्काल समाप्त कर कर मूल विद्यालय भेजने के आदेश दिए। जांच कराकर कार्रवाई के भी आदेश दिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!