UP पुलिस के दारोगा ने मदद के बहाने और शादी का झांसा देकर महिला की लूटी अस्मत, मारपीट कर पैसे भी छीने
इटावा। Etawah News जिले में एक दारोगा ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उसने साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो दारोगा ने मारपीट कर उसके पैसे भी लूट लिए। इतना ही नहीं, दारोगा ने उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म और लूट सहित विभिन्न धाराओं में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित दारोगा की वर्तमान में सदर कोतवाली में तैनाती है।
मूलरूप से आर्यनगर औरैया की रहने वाली महिला वर्तमान में आईटीआई चौराहा के पास एक बस्ती में अकेली रहती है। उसका रिश्तेदार जितेंद्र राजपूत से औरैया व इटावा में घरेलू विवाद का मुकदमा चल रहा है। महिला के मुताबिक उसकी मुलाकात एक अक्टूबर 2021 को दारोगा श्रीकृष्ण राजपूत पुत्र प्रभुदयाल निवासी अतरौली जिला अलीगढ़ से हुई, तब वह जसवंतनगर थाने में तैनात था।
मुलाकात के चंद रोज बाद ही दारोगा का स्थानांतरण सदर कोतवाली हो गया था। दारोगा ने उसको मुकदमों में मदद कराने व अच्छा अधिवक्ता कराने के लिए उससे एक मुश्त 90 हजार रुपये जनवरी 2022 में ले लिए। इसी बीच दारोगा उससे अपने दो मोबाइल फोन नंबर से अक्सर काल व वाट्सएप पर चैटिंग करने लगा।
खुद को उसका अति करीबी जताते हुए उसका भरोसा जीतकर उसके साथ शादी करने व अच्छी जिंदगी देने का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। मना करने पर जाने से मारने की धमकी और फंसाने की धमकी भी दी।
पीड़िता के मुताबिक काफी समय बीतने के बाद भी दारोगा ने मुकदमे में कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं कराया और न ही किसी अधिवक्ता से मिलवाया। इस संबंध में बात करने पर 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। जब पूर्व में दिए गए 90 हजार रुपये वापस करने को कहा तो बौखला कर धमकी देते हुए कहने लगा और मारपीट कर मोबाइल फोन तोड़ दिया तथा 2300 रुपये छीनकर भाग गया।
सिविल थाना प्रभारी निरीक्षक मो. कामिल ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार द्वारा की जा रही है।