UP : नाबालिग छात्रा से प्राइमरी शिक्षक करता है छेड़छाड़, लव लेटर दे किया प्रपोज, पिता को दी जान से मारने की धमकी, FIR
कन्नौज। छात्रा के पिता ने प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं, शिक्षक ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीएसए ने बीईओ सदर को जांच दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि 14 वर्षीय पुत्री गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जाती है।
पिता बोले- टीचर बेटी से करता है छेड़छाड़
प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पुत्री को विद्यालय में कई बार बुलाया। कई दिनों से पुत्री से छेड़छाड़ कर रहे हैं। उसे लव लेटर भी दिया। जिसमें लिखा था मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं। पुत्री ने इसकी जानकारी घर पर दी। इसके बाद अध्यापक से बात की। शिक्षक कहने लगा कि मेरे तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे। पत्नी व बेटी को घर से उठवा देने की धमकी दी। साथ ही अभद्रता की। जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। दूसरे नंबर पर भी किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी।
सदर खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई मामले की जांच
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच सदर खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को दी है। दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी।