TAJ Mahal Campus में शराब और बीड़ी पीती महिला का वीडियो वायरल, उठे कई सवाल
आगरा। ताजमहल परिसर के कूड़ेदान में शराब की खाली बोतल और एक महिला पर्यटक के बीड़ी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया हैं। बल्कि पूरी व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। एएसआई द्वारा वीडियो की सत्यता और उसके बनाए जाने के समय के साथ तिथि की जांच की जा रही है। जांच में एएसआई और सीआईएसएफ जुटी है।
ताजमहल पर तरह-तरह की गतिविधियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार कुछ अलग तरह का वीडियो वायरल हुआ है। जिन सामग्री को ताजमहल में ले जाना प्रतिबंधित है, वह अंदर तक पहुंच कैसे गई। वीडियो में ताजमहल के फोरकोर्ट में एक महिला पर्यटक पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पीती दिखाई दे रही है। उसके आसपास भी कुछ लोग बैठे हैं। पर्यटक भी आ-जा रहे हैं। वहीं कुछ दूरी पर ही रखे एक कूड़ेदान में नीचे की ओर काफी गंदगी भरी है।
उसी में शराब की एक खाली बोतल भी पड़ी दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुरातत्व विभाग इसकी जानकारी करने के लिए सक्रिय हो गया है। विशेषज्ञ टीमों को जांच करने के लिए लगाया गया है। कहा जा रहा है कि यदि वीडियो सही और नया है तो भारी सुरक्षा के बीच बीड़ी और शराब की बोतल ताजमहल के अंदर पहुंच कैसे गई।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक ताजमहल, प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। ये वीडियो सही है या गलत। वीडियो नया है या पुराना। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। सीआईएसएफ को भी कहा गया है कि वह भी अपने स्तर से जांच करें। वीडियो में दिख रहे लोगों में यदि कोई फोटोग्राफर या गाइड होगा तो उससे भी जानकारी की जाएगी। उसके बाद उस तिथि की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जाएगी। उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।