Agra
SDM सतेंद्र सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
फिरोजाबाद टूण्डला आज तहसील टूंडला में उप जिलाधिकारी टूंडला सतेंद्र सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल 33 शिकायतें आई उनमें से राव पांच का निस्तारण तत्काल हो गया।सर्वाधिक शिकायतें पुलिस विभाग, विकास विभाग ,नगर पालिका ,राजस्व विभाग हआदि से संबंधित थीं। उप जिलाधिकारी अतिरिक्त कल जो अधिकारी मौजूद थे उनके नाम है।
तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह ,क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह नायब तहसीलदार हेमंत सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला राजेश चौधरी । तहसीलदार टूंडला ने संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा आईजीआरएस में अच्छी रैंक कैसे लाएं भी बताया।