Raksha Bandhan 2022: PM मोदी के हाथ में सजेगी मथुरा की विधवा महिलाओं के हाथों बनीं राखियां, देखें PHOTOS
मथुरा। वृंदावन के आश्रम रह रहीं विधवा महिलाओं ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ख़ास राखी तैयार की है. इन बुजुर्ग महिआओं ने एक-एक हजार राखी के साथ ही मिठाई भी पीएम मोदी को भेजा है. वृंदावन स्थित महिला आश्रय सदन रह रहीं विधवा महिलाओं ने रक्षाबंधन के चलते रंग बिरंगी राखियों को अपने हाथों से बनाया है.
इतना ही नहीं इन महिलाओं ने आजदी के 75 वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को भी इसमें दर्शाया है. जिन महिलाओं ने राखी तैयार की है, इनमें अधिकांश महिलाए 70 की उम्र पार कर चुकी हैं. ये महिलाएं काफी समय से राखी बनाने में जुटी हुई हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी को जो राखी भेजी गई है, उसमें खासतौर पर मोदी की फोटो लगाई गई है.सुलभ इंटरनेशनल इस काम में इन महिलाओं की मदद कर रहा है. सुलभ इंटरनेशनल के पीआरओ मदन झा ने बताया कि बीते कुछ साल पहले तक कुछ विधवा महिलाएं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए पीएम के घर जाती थीं, लेकिन पिछले दो सालों से वे कोविड संकट के कारण प्रधानमंत्री को राखी बांधने नहीं जा सकीं.
इस बार प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया गया है और अनुमति मिलने पर कुछ माताएं प्रधानमंत्री को राखी बांधने दिल्ली जा सकती हैं. पीएम मोदी की तस्वीरों वाली इन राखियों को अलग-अलग रंगों में बनाया गया है. चूंकि इसमें मोदी की फोटो है इसलिए इसका आकार कुछ बड़ा रखा गया है.
पीएम मोदी की फोटो वाली राखियों के अलावा इन महिलाओं ने तिरंगा भी तैयार किया है. बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में ’हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है. ऐसे में तिरंगे की डिमांड काफी बढ़ गई है.
राखियां तैयार करने वाली महिलाओं में कई उम्रदराज भी हैं, जिन्होंने काफी मेहनत से ये राखियां तैयर की हैं. इन महिलाओं का कहना है कि राखियां बनाने का अनुभव काफी अच्छा रहा.