G 20 वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर विद्यार्थियों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजाबाद टूंडला. 10 फरवरी उच्च प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर बझेरा में G 20 वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर विद्यार्थियों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अर्जुन, शुभी व अजय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ करते ईवीएम मास्टर ट्रेनर एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर टूंडला रणजीत सिंह ने बताया कि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। ।G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत दिसंबर 1999 में हुई थी। इसकी शुरुआत जर्मनी की राजधानी बर्लिन से हुई थी. इसके बाद यह निश्चय हुआ कि साल में एक बार G20 देशों के नेताओं की बैठक की जाएगी यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा। कार्यक्रम का समापन नीरज कुमार( प्र.प्रधानाध्यापक) द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज कुमार, रणजीत सिंह, राम कुमार, हरिओम, अर्जुन, सुखदेवी, शुभी,विकास, शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।