Agra

BJP की आवश्यक बैठक आर्य समाज मंदिर में सम्पन्न

फिरोजाबाद टूण्डला आज भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक नगर के आर्य समाज मंदिर में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला की तथा संचालन नगर महामंत्री डा,गौतम सिंह नोहवार ने किया।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने समस्त भाजपा पदाधिकारिओं एवं कार्यक्रताओं को सरल एप्प डाउनलोड कर डाटा प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर समूचे मंडलों में संगठन की मजबूती को लेकर यह कार्य किया जा रहा है। अधिक अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अतिशीघ्र सरल एप्प डाउनलोड कर डाटा फीडिंग करने की प्रक्रिया अवश्य कर लें। बैठक में जिला महामंत्री दीपक चौधरी,ब्रजक्षेत्र संयोजक कार्यालय सुशील पोनिया,अवधेश पालीवाल,रामतीर्थ सिंह चक,संजय सिंह परमार,शैलेन्द्र बाल्मीकि, राजन सिंह निषाद,ब्रजपाल सविता,आकाश गुप्ता,महेंद्र झा,हेमंत चक,सुमित मदान,श्याम मोहन उपाध्याय,आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!