BJP पदाधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
फिरोजाबाद. टूंडला में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पर निर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की . इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने कहा डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जिन्हें हम सभी लोग बाबा साहेब आंबेडकर के नाम से जानते हैं.
डॉक्टर अंबेडकर जी को संविधान का जनक कहा जाता है छः दिसंबर उन्नीस सौ छप्पन को उनकी मृत्यु हुई थी। इसलिए छः दिसंबर उन्नीस सौ छप्पन के दिन को बाबा साहब की पुण्यतिथि को हम सभी लोग पर महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मना रहे हैं। बाबा साहेब द्वारा जीवन भर समाज के गरीबों व पिछड़े लोगों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी।
एससी मोर्चा बृजक्षेत्र कार्यसमिति सदस्य रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि संविधान निर्माता,महान समाज सुधारक डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने छः दिसंबर आज ही के दिन अंतिम सांस ली थी आज उनकी 67वीं पुण्यतिथि है।जिसको हम सभी लोग परनिर्वाण पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान जिला मंत्री संजय सिंह परमार,युवा मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश जादौन,तरुण गौतम,सुदीप शर्मा,श्याम मोहन उपाध्याय,अंकित शर्मा, सुधांशु पचौरी,रिंकू उपाध्याय,देवांशू प्रताप सिंह,नरेन्द्र चक,मनोज चक,आदि लोग मौजूद रहे।