Agra

ABVP के तत्वाधान में शिकोहाबाद में जिला अभ्यास वर्ग आयोजित

टूंडला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टूंडला के तत्वाधान में शिकोहाबाद में आयोजित जिला अभ्यास वर्ग में डॉ. राकेश पांडे जी के द्वारा घोषित टूंडला कार्यकारिणी के नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं का माहौर निवास पर माला व पट्टिका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन जिला कला मंच प्रमुख संदीप ठाकुर द्वारा किया गया ।

टूंडला कार्यकारिणी की घोषणा इस प्रकार से रही ।

नगर अध्यक्ष –डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह जी
नगर मंत्री – सोनाली माहौर
तहसील प्रमुख –रवि सक्सेना
नगर कला मंच प्रमुख– राखी
नगर Sfd प्रमुख –करन
नगर सह मंत्री –कल्पना माहौर
कार्यक्रम में पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभि प्रताप सिंह, निर्मला देवी, भारती, शालिनी , कृष, पलक, खुशी, विराट आदि के द्वारा नवीन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!