Agra

2 दिन पूर्व चोरी हुई 3 गाय बरामद, कच्चा टूण्डला से चोरी की गई थी तीन गाय

  • विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने की बरामद

टूण्डला- बृहस्पतिवार की दोपहर कच्चा टूंडला निवासी बलराम सिंह की 3 गायों को अज्ञात चोर दिनदहाड़े चोरी कर फरार हो गए थे।गाय चुरा कर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।वही पीड़ित द्वारा थाना टूंडला में गाय चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

थाना टूंडला क्षेत्र के कच्चा टूंडला निवासी बलराम सिंह बघेल की गाय हर दिन की तरह उनके बाडे में बंधी थी। तभी अज्ञात चोर बाड़े से 3 गायों को चोरी कर ले गए थे।गाय मालिक द्वारा इसकी शिकायत थाना टूंडला में दर्ज कराई गई थी। साथ ही गाय चोरी करके ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।लेकिन आज शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मयंक ठाकुर को सूचना मिली कि 2 दिन पूर्व कच्चा टूण्डला से चोरी हुई तीन गाय बंबा किनारे भूत नगरिया से जाजपुर जाने वाले मार्ग पर पेड़ से बंधी हैं।सूचना मिलते ही मयंक ठाकुर पीड़ित को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और चोरी हुई तीनो गायों को पेड़ से बंधा पाया।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मयंक ठाकुर द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करने के बाद बरामद तीनों गायों को उनके मालिक को सुपुर्द कर दी है।साथ ही तीन चोरों के नाम भी प्रकाश में आए हैं।वहीं पुलिस ने चोरों के नाम प्रकाश में आने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!