Agra

17 दिन पूर्व राजा का ताल स्थित एक सुनार की दुकान पर हुई लूट की घटना का खुलासा

फिरोजाबाद पुलिस 17 दिन पूर्व राजा का ताल स्थित एक सुनार की दुकान पर हुई लूट की घटना का आज खुलासा किया है।पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी गई 8 सोने की अंगूठी के अलावा एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है।वहीं एक लुटेरा अभी भी फरार है।

फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल स्थित राधेकृष्ण ज्वेलर्स के यहां 28 -11- 22 को दो लुटेरे दिनदहाड़े 17 सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गए थे। ज्वेलर्स की शिकायत पर थाना टूंडला में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और लुटेरों को पकड़ने के लिए 3 सदस्य टीम का गठित की गई थी।जिसमें पुलिस को देर रात सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने थाना टूण्डला क्षेत्र के बनकट फाटक के पास से एक लुटेरे कमल किशोर पुत्र हाकिम सिंह थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से 8 सोने की अंगूठी एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की है।क्षेत्राधिकारी टूंडला प्रवीण कुमार तिवारी ने आज घटना का खुलासा करने के बाद पकड़े गए लुटेरे को जेल भेज दिया है।वही फरार लुटेरे बलवीर पुत्र पप्पू निवासी थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद की तलाश अभी भी जारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!