Agra

1 जनवरी नव वर्ष पर रात में कम्बल देने निकले संस्था आप और हम के पदाधिकारी

  • 1 जनवरी नव वर्ष पर रात में कम्बल देने निकले , संस्था आप और हम के पदाधिकारी ,

दिनांक 1 जनवरी 2023 को नव वर्ष पर। उत्तर प्रदेश के टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड में रात को नगर के दीपा चौरह से लेकर , बड़ा चौराह , आदि स्थानों पर जरूरत मंद लोगों को संगठन के पदाधिकारी पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , जसवीर सिंह यादव जिला अध्यक्ष , पत्रकार जावेद अली आदि ने कम्बल वितरण किए , संगठन के अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कहा , आप और हम संगठन मानव सेवा में सदैव तत्पर है और रहेगा , मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म व कार्य नहीं ,

NR लखनऊ मंडल में नायाब तरीका विकसित , रेलवे देती है संविदाकर्मियों को पूरा वेतन , फिर आधा पैसा होता है वापस

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!