1महीने रमजान के रोजे और नवरात्रि के व्रत एक साथ
1महीने रमजान के रोजे और नवरात्रि के व्रत एक साथ पढ़ने पर (इंतजाम व्यवस्थाओं)
को लेकर करबला कमेटी के अध्यक्ष
हिकमत उल्ला खान ने फिरोजाबाद के जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आली जनाब आशीष तिवारी जी.
नगर आयुक्त आली जनाब घनश्याम मीणा जी से. मुलाकात करके व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन सौंपा.और कहा कि दोनों त्योहारों के समय से पूर्व संबंधित अधिकारियों को आदेशित करके व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए.
जिलाधिकारी महोदय. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय. नगर आयुक्त महोदय ने कहां के रमजान और नवरात्रि में आमजन को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी पहले से भी अच्छी व्यवस्थाएं की जाएंगी नगर निगम विद्युत विभाग और संबंधित सभी अधिकारियों निर्देशित कर दिया गया है. जनता को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत हमारे संबंधित पास के अधिकारियों को पुलिस के 112 चौकी व थाने पर सूचित करें.
जिलाधिकारी आली जनाब रवि रंजन जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आली जनाब आशीष तिवारी जी ने दोनों त्योहारों रमजान को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.
और आमजन से सहयोग की अपील की.