हिन्दी काव्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह व मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन
फिरोजाबाद। आज ज्ञान भारती संस्था के तत्वाधान में डॉ. अमित उपाध्याय जी के निवास पर हिन्दी काव्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह व मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कांत दोषी जी, अध्यक्षता डॉ. ब्रजपाल सिंह पौनिया जी, विशिष्ट अतिथि श्री संदीप श्रीवास्तव जी व अरुण रावत जी रहे । संचालन दिलीप गौड़ जी व रवि सक्सेना द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना जी व आयोजक डॉ . अमित उपाध्याय जी द्वारा किया गया ।
हिन्दी काव्य प्रतियोगिता में प्रथम –श्रीमती साकेत कुलश्रेष्ठ , सोनाली माहौर, द्वितीय– प्रणव कुमार, नीतेश यादव, तृतीय–डॉ. निधि गुप्ता, मंजूलता सागर ने स्थान प्राप्त किया तथा राजीव रसधर, अंकित परिहार, पुष्पा जोशी, किरण पंत, जय कुमार जैन, इंदिरा तिवारी, श्वेता सिंह, स्वदेश रावत, मनीष, प्रवीण कुमार ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना ने कहा कि,” हिन्दी सदैव से ही समृद्धशाली भाषा रही है। इसके विकास के लिए सरकारें सदैव प्रयासरत रही हैं ।अभी हाल ही में भारत सरकार ने चिकित्सा विज्ञान तथा अन्य क्षेत्रों के शोध कार्यों में हिन्दी को प्राथमिकता दी है ।” हिन्दी काव्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से नवोदित कवियों को काव्य रचना हेतु प्रेरणा मिलती है । जिससे हमारी हिन्दी का साहित्य और भी विशाल होगा तथा हिन्दी को बढ़ावा मिलेगा ।”
निर्णायक मंडल से श्री दिनेश दीक्षित जी, बनवारी लाल शर्मा जी, राष्ट्रीय कवि सुबोध सुलभ जी, स्नेह शर्मा जी, सरोज शर्मा जी, साकेत कुलश्रेष्ठ जी, प्रणव कुलश्रेष्ठ जी, लीना मदान जी, मंजू गौड़ जी, जितेंद्र प्रताप सिंह जी, रवि चेतन चित्रांश, संतोष शुक्ला जी, समाजसेवी शहजाद खान जी, राज कुमार जी, अमन प्रताप सिंह जी, अरविंद जी, सोनाली माहौर जी, श्वेता सिंह, रेनू जी, राजीव रसधर,रामवती देवी जी,धनबंती बौद्ध जी, मीराजी, गुड्डी जी, रेनू, विश्व प्रताप सिंह, कन्हैयालाल शर्मा जी, अंकित परिहार, अमन आदि की उपस्थिति रही ।।