Agra

हिकमत उल्ला खान का व पुलिस प्रशासन व्यापार मंडल व समाजसेवियों का शील्ड मोमेंटो देकर किया भव्य स्वागत

आज फिरोजाबाद सर्वधर्म एकता विचार मंच के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी एकता की मिसाल आली जनाब हिकमत उल्ला खान का व पुलिस प्रशासन व्यापार मंडल व समाजसेवियों का बॉबी पैलेस 60 फुटा रोड लतीफ मेडिकल के सामने किया गया.
सर्व धर्म एकता विचार मंच के पदाधिकारियों ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान का चांदी का मुकुट पगड़ी साफा माला पहनाकर शील्ड मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया.

सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी का पगड़ी साफा माला शील्ड मोमेंटो देकर स्वागत किया. इंस्पेक्टर रामगढ़ रवि त्यागी, इंस्पेक्टर क्राइम रामप्रवेश यादव हाफिज मौलाना अरशद रिजवी. जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल रविंद्र तिवारी महामंत्री व्यापार मंडल कौशल किशोर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल संजय गुप्ता, को पगड़ी साफा माला व शील्ड देकर सम्मान बहुत स्वागत किया.

CO सिटी हरि मोहन सिंह जी ने कहा आपने समाजसेवी और हम लोगों का जो सम्मान देकर एकता का संदेश दिया है वह बहुत ही सराहनीय है इसके लिए मैं सर्व धर्म एकता विचार मंच के सभी नौजवान पदाधिकारियों को मुबारकबाद देता हूं. उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमारे नौजवान साथियों ने एकता के इस कार्यक्रम में भाईचारे का संदेश दिया है इसी तरह सभी नौजवान आपस में मोहब्बत का पैगाम देते रहें.

करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि सर्व धर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारिक खान उपाध्यक्ष वसीम शेख सचिव मौसम परवेज महासचिव सैफ चौधरी. कोषाध्यक्ष फैजान उल्ला खान ने अपनी एकता विचार मंच कमेटी के द्वारा मेरा व पुलिस प्रशासन सामाजिक व व्यापार मंडल पदाधिकारियों का सिलसिला साफा माला पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया है उसके लिए मैं बहुत दुआ देता हूं कि यह कमेटी लोगों की सेवा खिदमत करने में सबसे अव्वल रहे और एकता अमन भाईचारे के लिए हम लोगों का पूरा साथ आशीर्वाद सा रहेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाफिज अरशद रजवी साहब ने कहां के आज नौजवानों द्वारा एकता अमन भाई चारे जो कार्य किया है और सभी समाजसेवी पुलिस प्रशासन व्यापार मंडल के लोगों का सम्मान स्वागत किया है इसी तरीके से हर जगह यह कार्यक्रम होते रहेंगे तो अमन-चैन भाईचारा कायम रहेगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान सीओ सिटी हरि मोहन सिंह. इंस्पेक्टर रामगढ़ रवि त्यागी. इंस्पेक्टर क्राइम रामप्रवेश यादव. हाफिज अरशद रजवी. कौशल किशोर उपाध्याय. संजय गुप्ता. मोहिद बाबा. हाजी हारून अजीज. सैयद मुजफ्फर अली. मास्टर शफीक. सोहेल अनवर. बॉबी भाई. ताऊ का माला साफा पहनाकर इस्तकबाल किया.

साथ में पत्रकार बंधुओं को भी साफा माला पहना कर इस्तकबाल किया गया. संचालन असलम भोला ने किया. सर्व धर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारिक खान. उपाध्यक्ष वसीम शेख. उपाध्यक्ष मोहसिन नाना.सचिव मोजम परवेज महासचिव सैफ चौधरी कोषाध्यक्ष फैजान उल्ला खान सद्दाम वारसी. साजिद मंसूरी. जावेद कप्तानसमीर पठान इमरान खान ओवैस उर रहमान. अलकाब निजाम. नाजिम अली. आदि लोगों ने आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल व सम्मान किया. और सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!