Agra

स्व कर्पूरी ठाकुर जी की 99 वीं जयंती सविता सेन नंद समाज के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई

आगरा. आज आगरा में दलित गरीबों शोषितों के मसीहा जननायक स्वतंत्रता सेनानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर जी की 99 वीं जयंती सविता सेन नंद समाज जिला आगरा के तत्वावधान में धूमधाम से रामचंद्र फार्म हाउस में मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मंजू भदौरिया जी ने कहा कि स्व कर्पूरी ठाकुर जी ने हमेशा दलितों पिछड़ों तथा गरीबों के हित के अपना पूर्ण जीवन समर्पित किया था.

सविता महासभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य हरिकृपाल सविता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने समाज को राजनीतिक भागीदारी हेतु अथक प्रयास किया आज उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि हमारा समाज मंच पर कार्यक्रम आयोजित करने के काबिल है.

आल इण्डिया सेन जी ट्रस्ट की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुमन श्रीवास्तव जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे आदर्श जन नायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर जी स्वच्छ साफ छवि वाले नेता थे अन्य पिछड़ा वर्ग को 27प्रतिशत आरक्षण उनकी ही देन है.

भाजपा सोशल मीडिया बृज क्षेत्र संयोजक जितेंद्र कुमार सविता ने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से मैं सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील करता हूं कि आप आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि जिस समाज में युवा पीढ़ी शिक्षित होती है उस समाज को राजनीतिक सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मंजू भदौरिया जी को नंद समाज जिला आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा द्वारा भगवान श्री राधाकृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह जी एवं संचालन मनीष सविता एवं आल इंडिया सेन जी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर बी वर्मा जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस अवसर भगवान स्वरुप ठेकेदार राजूफलौरिया सत्य नारायण वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु नीवोरिया जी कैप्टन जगदीश प्रसाद मंडल प्रभारी रिंकू नीवोरिया मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रधान राजू नेताजी मंयक मालौनियां प्रशान्त वर्मा डाक्टर दीपक वर्मा साहब सिंह वर्मा कप्तान सिंह अनूप सिंह कलीराम जी नत्थीलाल बंटू नीवोरिया मुकेश भिलावली डाक्टर सोनपाल जी आदि लोग उपस्थित थे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!