स्वर्गीय श्री हरी शंकर दिक्षित मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट
-
स्वर्गीय श्री हरी शंकर दिक्षित मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट
आज टूंडला से कंपनी बाग ग्राउंड मैं उद्घाटन मैच केजीएन आगरा वर्सेस जादौन राइडर अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसका उदघाटन श्री पूर्व चेयरमैन भंवर सिंह ठेकेदार व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया जादौन राइडर अलीगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 8विकेट खोकर 169 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक विशाल ने 35 रन और हर्ष ने19 व आदिल ने 17 व गजेंद्र ने 17रन का योगदान दिया ओर 3 ओवर 5 रन देकर4 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी केजीएन आगरा 48 रन पर ऑल आउट हो गयी
आयोजक डीके दिक्षित (कप्तान) टूर्नामेंट अध्यक्ष अजय राज दिक्षित संजीव दिक्षित जावेद अली संजय मेवाती दीपा सैनी संजय मेवाती हेमू चौवे करूआ पांचाल सचिन दिवाकर गौरव आदि मौजूद रहे
मैच में अंपायरिंग अकील जावेद और के के उपाध्याय डी के दिक्षित ने की
कल का मैच एसीएल आगरा और शिवा इलेविन के मध्य खेला जाएगा