Agra

स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टुंडला के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

  • स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टुंडला के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

टुंडला में यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 आगरा में दिनांक 25 से 27 दिसंबर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें टूंडला के 14 खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट तायक्वोंडो चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमें की चार् गोल्ड मेडल 5 सिल्वर मेडल एक ब्रांच मेडल टूंडला के खिलाड़ियों ने जीते और जिसमें दो खिलाड़ियों का नेशनल में सिलेक्शन हुआ.

जिसमें 9 वर्ष की छोटी लड़की ज्योतिका सिंह पूमसे मै सब -जूनियर गोल्ड मेडल और क्युरोगि सीनियर वर्ग वज़न सेडेटागोरी अंडर 74 सुशांत कुमार गोल्ड मेडल दोनों खिलाडियो का नेशनल मै सेलेक्शन हुआ, और डॉली खान, वरुण यादव, कैडेट वर्ग गोल्ड मेडल, विभूषित भरद्वाज, नैन यादव, पृशांत यादव्, कृतिक स्वामी, रिहान् ख़ान सिलवर् मेडल, भव्य गौतम् ब्रॉन्ज मेडल ,अरुष महेंद्र सिंघ स्नेहा यादव प्रतिभाग किया.

टूंडला ताइक्वांडो स्कूल दोजांग यूपी स्टेट में टूंडला का तीसरा स्थान रहा ..हमेशा की तरह इस बार भी अपने बच्चों को नई ऊर्जा के साथ नए विश्वास के साथ खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए प्रयास करते रूपेश तिवारी जी अपना पूरा सहयोग के साथ अपने बच्चों को आगे ले जाने के लिए प्रयास करते रहे और करते रहेंगे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!