Agra
सुभाष चौराहे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
फिरोजाबाद टूंडला के चोराहे पर आज बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कार द्वारा निकलने की सूचना पर टूण्डला विधायक व नगर अध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुभाष चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हो गए। दोपहर करीब पौने तीन बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपनी कार द्वारा सुभाष चौराहे पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में विधायक के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका बुके देकर स्वागत करने का प्रयास किया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अपनी गाड़ी से नहीं उतरे जिस कारण विधायक सहित दर्जनों कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत नहीं कर सके और कुछ ही पलों में वे अपनी गाड़ी से आगरा की ओर रवाना हो गए जिसके बाद स्वागत को आए भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई