Agra

सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन जल के महत्व पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद टूण्डला बिन पानी सब सून ? आज श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभु नगर देव खेड़ा में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के आवासीय सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मां शारदे व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया.

प्रबंधक भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को बताया कि हम सभी जानते हैं कि कैसे पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए पानी आवश्यक है यह सभी मनुष्य पशु पक्षी पेड़ पौधे और अन्य सूक्ष्म जीवो की आधारभूत आवश्यकता है जल जीवन का अद्वितीय स्रोत है यहां पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं अन्य ग्रहों पर जीवन सिर्फ पानी के अभाव की वजह से संभव नहीं है.

अतः हमें सदैव जल का संरक्षण करना चाहिए प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता यादव ने स्वयंसेवकों को बताया “पानी की हर बूंद को हमें बचाना ” धरती को ऐसे हमें स्वर्ग बनाना ” वास्तव में पृथ्वी पर केवल एक पर्सेंट पानी है जो हमारे लिए उपयोगी है और अन्य पानी के स्रोत जैसे ९७℅ समुद्र का जल खारा होता है 2℅ ग्लेशियर और , ध्रुवीय आइस कैंप है एक पर्सेंट पानी ही जीवन जीने के लिए उपयुक्त है.

वर्तमान समय में जल संकट काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है अभी से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर और भयानक रूप लेगा जो अंततः पृथ्वी पर जीवन के विनाश का कारण बन जाएगा प्रबंधक भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर गोद लिए गांव नगला डॉग के लिए रवाना किया कार्यक्रम अधिकारी ने गांव में जाकर स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों को घर-घर जाकर पानी के संरक्षण के बारे में बताया इस अवसर पर नीरज कुमार कुमर पाल सिंह सुरेश कुमार पूनम ठाकरे ज्योति आरती डोली व चांदनी आदि उपस्थित रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!