Agra
सपा प्रत्याशी अलकेश सविता ने दाखिल किया नामांकन
-
सपा प्रत्याशी अलकेश सविता ने दाखिल किया नामांकन
-
-पूर्व एमएलसी दिलीप यादव ने दिया जीत का मंत्र
टूंडला। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन चेयरमैन पद के लिये तीन वं सभासद पद के लिये 33 नामांकन दाखिल किए गए। जबकि चेयरमैन व सभासद के लिये 29 पर्चे खरीदे गए।
नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन चेयरमैन पद के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अलकेश सविता के साथ ही निर्दलीय पूर्व सभासद प्रेमचंद्र दीक्षित, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हरीश चौधरी ने नामांकन किया। वहीं सभासद पद के लिये 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। चेयरमैन पद के लिये 13 व सभासद पद के लिये 16 पर्चे खरीदे गए।