Agra

सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपित गिरफ्तार

टूंडला. सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस और सर्विलांस टीम को सफलता मिली है जब​कि एक आरोपित भागने में सफल हो गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि दिसंबर 2022 के महीने में टूंडला और पचोखरा क्षेत्र से दो कैंटर गाड़ी चोरी हुई थीं। इन चोरों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थीं। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष चौराहा से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें से एक आरोपित मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम आजाद निवासी मुराहर थाना सिवालाकला बिजनौर, मौलवी यादव निवासी खिरनी थाना कैला देवी संभल, सैगुल निवासी सैफ का सराय थाना कोतवाली

सम्भल और शावेस निवासी करोला थाना कटघर मुरादाबाद बताया जबकि फरार आरोपित का नाम बबलू निवासी भोजपुर मुरादाबाद बताया। इनके पास से चोरी की गई एक कैंटर, दूसरी कैंटर के पुर्जे, दो मोबाइल, अवैध असलाह और 68 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!