सचेतः बिजली गिरने की घटना से पहले मिल जाएगी चेतावनी
-
राष्ट्रीय इंटीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल करेगा सचेत
हिन्दमोर्चा. मथुरा। किसानों को मौसम की पूर्व सूचना मिलने से फसलों में होने वाली हानि को कम करने में मदद मिली है। अब बिजली गिरने की घटनाओं से होने वाली जनाहानियों को भी कम किया जा सकेगा। बिजली गिरने की घटना होने से पहले ही मोबाइल पर इसकी चेतावनी मिल जाएगी। आपदाओं से निपटने एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय इन्टीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल एप विकसित किया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच के तृतीय सम्मेलन में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल एप का विमोचन किया गया। सचेत मोबाइल एप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अर्लट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या न करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं।
राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) पर आपदाओं से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी, अलर्ट का प्रसारण, अलर्ट जनरेटिंग एजेंसियों द्वारा किया जाता है, जिसके माध्यम से आपदा से संबंधी चेतावनियाँ विशेष स्थान पर भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं। आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल एप बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है।