Agra

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 100 शिकायतों में से 11 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

टूण्डला- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा अनुसार लोगों को जल्द न्याय दिलाने के उद्देश्य से महा अप्रैल के प्रथम सप्ताह मैं आज तहसील टूंडला के सभागार में जिलाधिकारी फिरोजाबाद की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी जिलाधिकारी टूंडला क्षेत्राधिकारी टूंडला के अलावा समस्त जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

जिला फिरोजाबाद के तहसील टूंडला सभागार में आज माह के प्रथम सप्ताह में शनिवार को जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन और एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 100 शिकायतें आई। जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

इस दौरान बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर 1 सप्ताह में निस्तारण कराने के आदेश दिए गए हैं। वही थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव मरसेना के ग्रामीणों द्वारा आरसीसी खड़ंजा के निर्माण में मानक के विपरीत कार्य कराए जाने की भी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में दी गई है।

शिकायत में ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी 25-3- 2023 को यूपी के मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।इसकी भनक प्रधान पति को हुई तो उनके द्वारा 26-3-2023 की रात्रि में 12:00 बजे करीब रातों-रात मानकों की अनदेखी करते हुए अपने आप को बचाने के उद्देश्य घटिया सामग्री का प्रयोग कर खड़ंजा का निर्माण करा दिया गया और मानकों का किसी प्रकार का कोई पालन नहीं किया गया। और ना ही खड़ंजा के साथ नाली का निर्माण कराया गया है।

ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत बनवाए गए सीसी खड़ंजे को लेकर ग्राम पंचायत मरसेना के प्रधान पति दुर्गेश शर्मा व ठेकेदार वह संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन ने बताया कि अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधित और नगर पालिका व बिजली विभाग से संबंधित आई थी। जिनको संबंधित अधिकारियों को सौंपकर एक सप्ताह में निस्तारण कराने के आदेश दिए गए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!