शनिवार को टूण्डला थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोन
फिरोजाबाद टूण्डला शनिवार को थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोन किया गया। इसमें डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को सुन उनका निराकरण कराया। इस दौरान तीन शिकायतें दर्ज की गईं और एक का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
दोपहर करीब 12 बजे टूंडला कोतवाली पहुंचे डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान जमीन पर अवैध कब्जे समेत तीन शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
मालखाने का किया निरीक्षण
डीएम और एसएसपी ने आईजी आगरा के आदेशानुसार मालखानों के डिजिटाइज करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मालखाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि टूंडला थाने में 50 प्रतिशत तक मालखाना डिजिटाइज हो चुका है। बाकी जल्द ही पूरा डिजिटाइज हो जाएगा। यह अभियान जिले भर के अन्य थानों में भी चलाया जा रहा है।