रेल ट्रैक पर लेटे मानसिक बीमार युवक ने किया हंगामा
-
-आरपीएफ ने किसी तरह युवक को कब्जे में लिया
-
-आरपीएफ ने परिजनों के सुपुर्द किया युवक
टूंडला। मानसिक रूप से परेशान युवक ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। युवक रेलट्रैक पर लेट गया। अचानक रेलट्रैक पर लेटे युवक को देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने किसी तरह उस युवक को पकड़कर रेलट्रैक से हटाया। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मंगलवार सुबह अलीगढ़ का रहने वाला मानसिक रूप से परेशान युवक कामरान खान टूंडला रेलवे स्टेशन आ गया। जहां वह हंगामा करने लगा। हंगामा होता देख यात्रियों की भीड़ जुट गई। यात्रियों से खुद को घिरता हुआ देख वह रेलट्रैक पर लेट गया। जिसके चलते स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ-जीआरपी के जवान भी मौके पर आ गए।
जिन्होंने रेलट्रैक पर लेटे युवक को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित करते हुए उन्हें टूंडला बुला लिया। युवक के पिता ने बताया कि वह रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद से सेवानिवृत हुए थे। घरेलू वजह से उसके बेटे की मानसिक हालत खराब हो गई है। आरपीएफ ने जिसके चलते युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।