राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजाबाद टूंडला स्टेशन रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुसार उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के अलावा महिला थाना इंचार्ज प्रियंका श्रीवास्तव के साथ सीओ और महिला पुलिसकर्मी कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान लखनऊ से आई टीम द्वारा कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों वह सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के अब चुप्पी तोड़ने का समय है अगर कहीं महिलाओं का उत्पीड़न या बाल मजदूरी या महिलाओं से छेड़छाड़ वह तो महिलाओं को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.
महिलाओं को तुरंत डायल 112 व 1090 और 1930 तत्काल डायल करें दाल करने के कुछ ही बात पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने के लिए पहुंचेगा महिलाओं को आपस में भेदभाव त्याग कर जागरूक होने की जरूरत है अगर किसी भी महिला के साथ अन्याय हो रहा है तो तत्काल उसकी मदद के लिए दिए गए नंबरों पर पूर्ण करने की आवश्यकता है.
जिससे महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर लगाम लगाई जा सके वही एसपी सिटी और सीओ द्वारा उन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन छात्राओं ने वूमेन पावर के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने का कार्य किया इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जिला मुख्यालय से गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर की गई.