Agra

रविवार की सुबह दो शव मिलने से फैली सनसनी

  • रविवार की सुबह दो शव मिलने से फैली सनसनी

हिन्दमोर्चा. मथुरा। रविवार की सुबह दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव की पहचान हो गई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मथुरा दिल्ली रेलवे लाइन पर वृंदावन रोड के समीप एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। रविवार को थाना जैंत के गांव छटीकरा में कंकरीट प्लांट के पास पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 45 वर्षीय निरंकार सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी चुलावनी थाना टूंडला जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!