Agra

रमजान का पहला जुमे वाले दिन मस्जिदों में बुजुर्गों नौजवानों बच्चों ने व महिलाओं ने घरों में रोजा रखकर नमाज अदा की

फिरोजाबाद आज पहले रमजान का पहला जुमे वाले दिन मस्जिदों में बुजुर्गों नौजवानों बच्चों ने व महिलाओं ने घरों में रोजा रखकर नमाज अदा की.
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते रहे.
और कहा कि आज रमजान का पहला दिन है और रमजान का पहला जुम्मा है
रमजान में मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करता है रमजान में अल्लाह अपने बंदे की दुआ इबादत को जरूर कबूल करता है.
शहर की सभी मस्जिदों में मुल्क. की तरक्की के लिए खास दुआएं की गई
मुल्क की तरक्की के लिए और देश प्रदेश शहर में अमन चैन प्यार मोहब्बत भाईचारे के लिए खास दुआएं की गई.
शहर की प्रमुख जामा मस्जिद.शाही मस्जिद.
मेवा फरोशान मस्जिद. प्राचीन कर्बला की मस्जिद और अन्य मस्जिदों मैं नमाज सुकून के साथ अदा की गई.
शहर के प्रमुख मस्जिदों के इमामो ने नमाज अदा कराई.
मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी.
जामा मस्जिद मौलाना असद अलीम शमशी.
शाही मस्जिद मोहम्मद आरिफ साहब.
मस्जिद आगा साहब मौलाना फारूक साहब.
मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर कासमी.
खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी.
साबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी.
मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर.
नलबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक.
कादरी मस्जिद कारी रफीउद्दीन कादरी.
हैदरी मस्जिद हाफिज अरशद रजवी.
कर्बला मस्जिद वकील अहमद ने और नगर में इमामो ने नमाज अदा कराई.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!