Agra

यह है मथुरा का आर टी ओ ऑफिस, यहाँ बाहर रहता है दिनभर दलालो का जमावड़ा

  • यह है मथुरा का आर टी ओ ऑफिस, यहाँ बाहर रहता है दिनभर दलालो का जमावड़ा
  • किसी का इन पर नहीं है कोई अंकुश

हिन्दमोर्चा। मथुरा ( श्याम बिहारी भार्गव ) I मथुरा के वृन्दावन में आई टी आई केम्पस स्थित आर टी ओ ऑफिस के बाहर शुभह से ही दलालो का जमावड़ा इकट्ठा हो जाता है इन पर विभाग या पुलिस किसी का भी कोई दवाव नहीं होता है जो कार्य आम आदमी चक्कर लगाने के बाद भी नहीं करवा पाते हैं यह दलाल उसी काम को आसानी से करवा लेते हैं I

यह सब काम बिभाग के किसी कर्मचारी के मिलीभगत के होना संभव नहीं हो सकते हैं आर आई नीतू शर्मा से इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया तब वह अवकाश पर थी बाद में उनसे दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो सका I

आर टी ओ, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इस बारे में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें ताकि आम जनता को अपना कार्य करवाने में आसानी हो विभाग के कर्मचारी भी आम आदमी के कार्य में उनको परेशान करते हैं बिना किसी कारण के मथुरा के आर टी ओ के चक्कर लगवाते हैं इसके कई उदाहरण मौजूद हैं I

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!