यमुना किनारे गंगा यमुना स्वक्षता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
टूण्डला- यूपी सरकार की मंशा अनुसार आज मंगलवार को ग्रामसभा अनवारा क्षेत्र में यमुना किनारे गंगा यमुना स्वक्षता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन सरपंच राजकुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्राइमरी स्कूल व जूनियर स्कूल के छात्र छात्राओं को बुलाकर प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता वहीं जूनियर स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई।इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डीपीआरओ के बाबू एबीएसए टूंडला राजेश चौधरी के अलावा क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान अध्यक्ष संजय कुमार यादव और क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कराया गया