Agra

मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस गमगीन माहौल में निकाला

  • मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस गमगीन माहौल में निकाला

टूंडला। मोहर्रम का जुलूस बड़े ही गमगीन माहौल में निकाला गया। जुलूस नगर के दीप चैराह से शुरू हुआ और नगर भ्रमण के बाद गांव मोहम्मदाबाद करबला पहुंचा जहां पर ताजियों को सुपर्दे खाक किया गया। जुलूस में हजारों मुश्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।
शनिवार को मोहर्रम जुलूस दीपा चैराहा से शुरू हुआ। जो बल्देवरोड, मुख्य बाजार, पुलिस थाना, बिहारी विलास, भारत माता चैक, नगला राधेलाल, भगवती नगर, सुभाष चैराहा होता हुआ गांव मोहम्मदाबाद पहुंचा जहां पर सभी ताजियों को सुपर्द खाक किया गया। जुलूस के शुरू में एक हल्ला गाड़ी थी।

इसके बाद अलम व लगभग एक दर्जन ताजिया थे। जुलूस के दौरान लोग मुहम्मद हुसैन के नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस के दौरान नगर में कई स्थानों पर तबर्रूफ वितरित किया गया। जिसमंे कहीं सब्जी पूड़ी तो कही ठंडा, कहीं नमकीन विस्कुट आदि बंट रहा था। जुलूस के दौरान सीओ टूंडला अनिवेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

करबला पहुंचकर सभी ताजियों को सुपर्दे खाक किया गया। इसके बाद सभी लोग अपने अपने घर लौटकर आये। इस मौके शहजाद खांन, मौ फहीम, मौ सनी, मौ अकील अब्बास, हासिम भाई, समीउज्जमा कुरैशी, साहबुददीन कादरी, मुईनुददीन कुरैशी, शादान कुरैशी, आसिफ खांन, , आमिर खान कदीरभाई छोटे कुरेशी परवेज खांन, अली हसन, फरीद खां, अनवर खां, मौ साहिल, शोयब खांन, कामरान खांन, जहीर अब्बास, परवेज खांन, मौ सलीम आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!