मोहम्मद सनी बने सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव
-
-मोहम्मद सनी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
टूंडला। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहम्मद सनी को अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मोहम्मद सनी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
सपा अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बने मोहम्मद सनी ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करने का तोहफा मुझे दिया है। जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है। मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
मोहम्मद सनी ने कहा कि पार्टी किसी एक वर्ग की नहीं है। हमेशा से ही समाजवादी पार्टी ने हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में पार्टी ने कई विकास कार्यों को जनहित में कराया है। जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिला है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी मोहम्मद सनी का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में अशोक यादव, चन्द्रवीर यादव, अजब सिंह यादव, वीरेश यादव, मोहम्मद फहीम, विकास सिंह, अविनाश दिवाकर, सददाम भाई एवं कासिम अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।